Main Hoon Jhoom Jhoom Jhumroo lyrics

by

Kishore Kumar


मैं हूँ झुम-झुम-झुम-झुम-झुमरू, फक्कड़, घूमूँ बन के घुँघरू
मैं ये प्यार का गीत सुनाता चला
मंज़िल पे मेरी नज़र, मैं दुनिया से बेख़बर
बीती बातों पे धूल उड़ाता चला

मैं हूँ झुम-झुम-झुम-झुम-झुमरू, फक्कड़, घूमूँ बन के घुँघरू
मैं ये प्यार का गीत सुनाता चला
मंज़िल पे मेरी नज़र, मैं दुनिया से बेख़बर
बीती बातों पे धूल उड़ाता चला

मैं हूँ झुम-झुम-झुम-झुम-झुमरू, फक्कड़, घूमूँ बन के घुँघरू
साथ में हमसफ़र, ना कोई कारवाँ
भोला-भाला, सीधा-साधा, लेकिन दिल का हूँ शहज़ादा
है ये मेरी ज़मीं, ये मेरा आसमाँ

मैं हूँ झुम-झुम-झुम-झुम-झुमरू, फक्कड़, घूमूँ बन के घुँघरू
प्यार सीने में है हर किसी के लिए
मुझको प्यारा हर इंसान, दिलवालों पे हूँ क़ुर्बांन
ज़िंदगी है मेरी ज़िंदगी के लिए

मैं हूँ झुम-झुम-झुम-झुम-झुमरू, फक्कड़, घूमूँ बन के घुँघरू
मैं ये प्यार का गीत सुनाता चला
मंज़िल पे मेरी नज़र, मैं दुनिया से बेख़बर
बीती बातों पे धूल उड़ाता चला
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net