Pyar Manga Hai Tumhi Se lyrics

by

Kishore Kumar


[ChorusL]
प्यार माँगा है तुम्हीं से, न इनकार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, न इनकार करो
पास बैठो ज़रा आज तो, इक़रार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो

[Verse 1]
कितनी हसीं है रात, दुल्हन बनी है रात
कितनी हसीं है रात, दुल्हन बनी है रात
मचले हुए जज़बात, बात ज़रा होने दो

[Chorus]
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो

[Verse 2]
पहले भी तुम्हें देखा, पहले भी तुम्हें चाहा
पहले भी तुम्हें देखा, पहले भी तुम्हें चाहा
इतना हसीं न पाया, साथ हसीं होने दो

[Chorus]
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो

[Verse 3]
कितना मधुर सफ़र है, तू मेरा हमसफ़र है
कितना मधुर सफ़र है, तू मेरा हमसफ़र है
बीते हुए वो दिन, ज़रा याद करो
[Chorus]
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो
पास बैठो ज़रा आज तो, इक़रार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net