Dilbar Mere lyrics

by

Kishore Kumar


[Chorus]
दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे
दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे

[Post-Chorus]
एक दिन आएगा, प्यार हो जाएगा
हो-हो, मैं आग दिल में लगा दूँगा वो
कि पल में पिघल जाओगे

[Verse 1]
सोचोगे जब मेरे बारे में तनहाइयों में
घिर जाओगे और भी मेरी परछाइयों में
सोचोगे जब मेरे बारे में तनहाइयों में
घिर जाओगे और भी मेरी परछाइयों में
हो, दिल मचल जाएगा, प्यार हो जाएगा

[Chorus]
दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे

[Verse 2]
दिल से मिलेगा जो दिल तो महकने लगोगे
तुम मेरी बाँहों में आ के बहकने लगोगे
दिल से मिलेगा जो दिल तो महकने लगोगे
तुम मेरी बाँहों में आ के बहकने लगोगे
ए, होश खो जाएगा, प्यार हो जाएगा
[Chorus]
दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे

[Post-Chorus]
एक दिन आएगा, प्यार हो जाएगा
हो-हो, मैं आग दिल में लगा दूँगा वो
कि पल में पिघल जाओगे

[Chorus]
दिलबर मेरे, कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे?
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो कि पल में पिघल जाओगे
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net