Chalte Chalte lyrics

by

Kishore Kumar


[Chorus]
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना

[Verse 1]
प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना

[Chorus]
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना

[Verse 2]
बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे तुम यूँ ही बुलाते रहना
[Chorus]
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net