Samne Ye Kaun Aya lyrics
by Kishore Kumar
[Chorus]
सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक, हो गए हम पागल
सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक, हो गए हम पागल
[Post-Chorus]
अरे, बातें-मुलाक़ातें हमसे भी तो होंगी
अरे, हमसे खुलेंगे वो आज, नहीं तो कल
सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक, हो गए हम पागल
[Instrumental-break]
[Verse 1]
रहना हैं यहाँ तो, दोनों हैं जवाँ तो
भला दूर कैसे रहेंगे?
माना, वो हसीं हैं तो हम भी कम नहीं हैं
वो मग़रूर कैसे रहेंगे?
रहना हैं यहाँ तो, दोनों हैं जवाँ तो
भला दूर कैसे रहेंगे?
माना, वो हसीं हैं तो हम भी कम नहीं हैं
वो मग़रूर कैसे रहेंगे?
[Chorus]
सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक, हो गए हम पागल
[Instrumental-break]
[Verse 2]
आँखों ही आँखों में, बातों ही बातों में
कभी जान-पहचान होगी
सुन लो ये कहानी, हसीना एक अनजानी
किसी दिन मेहरबान होगी
आँखों ही आँखों में, बातों ही बातों में
कभी जान-पहचान होगी
सुन लो ये कहानी, हसीना एक अनजानी
किसी दिन मेहरबान होगी
[Chorus]
सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक, हो गए हम पागल
[Post-Chorus]
अरे, बातें-मुलाक़ातें हमसे भी तो होंगी
अरे, हमसे खुलेंगे वो आज, नहीं तो कल
सामने ये कौन आया, दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक, हो गए हम पागल