Kalle Kalle lyrics

by

Akull


मुझे इश्क़ मोहब्बत ना चाहिए
झूठे-मूठे वादे ना चाहिए
तेरी permission ना चाहिए
No-no, no-no

जब थोड़ा ज़्यादा senti- हो जाएगा
Possessive सा फिर हो जाएगा
प्यार कहीं तेरा खो जाएगा
No-no, no-no

परेशान हो जाऊँगी इस dating के चक्कर में
करेगा doubt, फिर तू shout
तो इस से better है के ये

ਮੈਂ ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ, ਖੁਸ਼ ਹੂੰ
ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ, ਖੁਸ਼ ਹੂੰ
मैं तो खुद से ही खुद में रहती संतुष्ट हूँ
ਮੈਂ ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ(ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ)

आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये

बड़ा पछताई मैं दिल को लगा के
उसकी बातों में आ के
सब तोड़ के रिश्ते-नाते, हाए तौबा(हाए तौबा)
पहले बनते हैं सीधे-साधे
सब जानूँ मैं इनके इरादे
फिर दिल-दुल तोड़ के भागे बेवफ़ा
सौ टुकड़े हो गए दिल के, तुझको प्यार कर के
हुआ realize सारी तेरी lies, झूठी थी सारी क़समें(I'm done, हा-हा-हा)

ਮੈਂ ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ, ਖੁਸ਼ ਹੂੰ
ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ, ਖੁਸ਼ ਹੂੰ
मैं तो खुद से ही खुद में रहती संतुष्ट हूँ
ਮੈਂ ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ(ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ)

आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये

तू ही तो एक मेरा सहारा था
हर कहना भी तेरा मैंने माना था
अब ऐसे जीना मुझको गवारा ना
रहने दो, रहने दो

ਮੈਂ ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ, ਖੁਸ਼ ਹੂੰ
ਮੈਂ ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ, ਖੁਸ਼ ਹੂੰ
मैं तो खुद से ही खुद में रहती संतुष्ट हूँ
ਮੈਂ ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ(ਕੱਲੇ-ਕੱਲੇ ਖੁਸ਼ ਹੂੰ)
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
आईना तेरा, आईना तेरा, आईना तेरा यार ये
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net