Mujhse Juda Hona Nahi lyrics

by

Manan Bhardwaj


मुझसे जुदा होना नहीं
मुझसे खफा होना नहीं
मुझसे जुदा होना नहीं
मुझसे खफा होना नहीं

मर जाउंगी, मिट जाउंगी
तेरे बिना ना जी पाऊँगी
मेरे खुदा तू ही बता
उससे कैसे मैं भुलाउंगी

मुझसे जुदा होना नहीं
मुझसे खफा होना नहीं

तेरी बातों में जो है
मासूमियत सनम
रातों दिन बस तुझे ही
अब सोचते है हम

तेरी ही बस तमना
मुझको मेरे सनम
ओ मेरी जान
तू मेरा जहाँ (मेरा जहाँ)
ओ मेरी जान
तू मेरा जहाँ (मेरा जहाँ)

कैसे ये दूरियाँ है
मुझसे मेरे सनम
आओ करीब मेरे
तुमको मेरी कसम
अपना बना लो मुझको
यूँ ना करो सितम
ओ मेरी जान
तू मेरा जहाँ (मेरा जहाँ)
ओ मेरी जान
तू मेरा जहाँ (मेरा जहाँ)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net