Akela lyrics
by Papon
साथ तेरा ना कोई दे अगर
नाम तेरा ना कोई ले अगर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हार जाने की तुझे क्यूँ फिकर
हार जाने से ना पहले मुकर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हिम्मत जुटा
करेगा खुदा
मदद तेरी
तू करता जा फर्ज़ अदा
हो, सूरज अभी तक डूबा नहीं
लड़ने से तू भी ऊबा नहीं
घुटने ना टेके आस तेरी
जब तक है साँस तेरी
कर डर को तू अपने दफ़न
बाँध सर पे तू अपने कफ़न
अकेला है तो क्या...