Illegal Weapon 2.0 lyrics
by Guru Randhawa & Tulsi Kumar
[Verse 1]
आँख सुरमे से भरके तैयार की
खींच-खींच के निशाने हूँ मैं मारती
खुद ज्यादा तू उम्मीद मत रख सोनेया
ज्यादा तू उम्मीद मत रख सोनेया
तेरा लेवल नहीं मेरे यार वर्गा
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा ए तीखी तलवार वर्गा
[Refrain]
ओ जिद्रों वि लांघ मेरे होण चाचे
मेरी नेचुरल ब्यूटी करे हिट हानिया
[Pre-Chorus]
Try न मुझपे तू मार सोह्नेया
Try ना मुझपे तू मार सोनेया
तू ज़रा सी भी नहीं मेरे यार वर्गा
[Chorus]
मुंडेया नु सूली तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
[Verse 2]
मन्ने छोरी लागे तू अंगार सी
खींच-खींच के निशाने तभी मार सी
आजा मेरे नाल इक वार नाच सोनिये
मेरे नाल इक वार नच सोहनीये
तैनू फील करावा मैं स्टार वर्गा
[Pre-Chorus]
गबरू दे सीने विच ठा वाजदा
नि तेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
[Chorus]
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा