Hamesha & Forever lyrics

by

Shreya Ghoshal & Sonu Nigam


[Verse 1]
हम हँसे तो हँसा हौले से तेरा सारा जहाँ
तू अगर है यहाँ तो है ये अगन भी गुलिस्ताँ
साया तेरे हम सभी, रहे दिल में अब तेरी हर बात भी

[Chorus]
हमेशा and forever, जब तक साँसों का साथ हैं
हमेशा and forever, जब तक तारों की रात हैं
हमेशा and forever, तब तक तेरी ही बात है
हमेशा and forever दिल में तू

[Verse 2]
प्यार मैं दे ना पाया उतना तुझे, जितना तेरा हक़ था
थी ये खता पर होती गई, मेरा कहाँ मुझ पे बस था
आँसू तेरे बन जाएँ मेरे, कैसे बनूँ तेरी अब दवा?

[Chorus]
हमेशा and forever, जब तक साँसों का साथ हैं
हमेशा and forever, जब तक तारों की रात हैं
हमेशा and forever, तब तक तेरी ही बात है
हमेशा and forever दिल में तू

[Verse 3]
यादों में इतना रखना के ना हो फ़ासलें, रहना लग के तुम गले
बतला दूँगी मैं रास्ता, जब होंगी रास्ते में मुश्किलें
अखियों से कह दो रोए ना, इन अखियों बस खुशियाँ ही खिले
[Chorus]
हमेशा and forever, जब तक साँसों का साथ हैं
हमेशा and forever, जब तक तारों की रात हैं
हमेशा and forever, तब तक तेरी ही बात है
हमेशा and forever दिल में तू

हमेशा and forever, जब तक साँसों का साथ हैं
हमेशा and forever, जब तक तारों की रात हैं
हमेशा and forever, तब तक तेरी ही बात है
हमेशा and forever दिल में तू

[Outro]
हमेशा and forever दिल में तू
हमेशा and forever दिल में तू
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net