Chhodunga Na lyrics

by

Arijit Singh


[Chorus]
छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर-दम ही हूँ तेरे साथ

[Pre/Post-Chorus]
हँस दे ज़रा, तू मुस्कुरा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है ये दिल मेरा
हँसता रहे तो यूँ लगे जैसे
हर सुबह मेरी ख़्वाबों सी है बन गई

[Chorus]
छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर-दम ही हूँ तेरे साथ
छोड़ूँगा ना...

[Verse 1]
आए, ये बरसाए तुझ पर बादल ये बूँदें अभी
ढूँढो तो मिल जाए, हर बूँद में प्यार है छाया

[Pre/Post-Chorus]
हँस दे ज़रा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है दिल मेरा
हँसता रहे तो लगता है हर सुबह है ख़्वाब सा

[Chorus]
छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर-दम ही हूँ तेरे साथ
[Pre/Post-Chorus]
हँस दे ज़रा, तू मुस्कुरा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है दिल मेरा
हँसता रहे तो यूँ लगे जैसे
हर सुबह मेरी ख़्वाबों सी है बन गई

[Outro]
छोड़ूँगा ना...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net