Dhaakad lyrics

by

Arijit Singh


निक्कर और टी-शर्ट पहन आया साइक्लोन
रे निक्कर और टी-शर्ट पहन आया साइक्लोन
लगा के फ़ोन बता दे
सबको बचके रहियो बागड़ बिल्ली से
चंडीगढ़ से या दिल्ली से

तन्ने चारो खाने चित्त कर देगी
तेरे पुर्जे फिट कर देगी
डट कर देगी दाव से बढ़ के
पेंच पलट कर देगी
चित्त कर देगी, चित्त कर देगी

[ऐसी धाकड़ है धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है] x2

रे छोरियां, ये छोरियां

तेरी अकड़ की रस्सी जल जाएगी
पकड़ में इसकी आग है
यो इंची टेप से नापेगी
तेरी कितनी ऊँची नाक है
तेरी साँसें अटक जाएगी
वो ज़ोर पटक जाएगी
तन्ने चारो खाने चित्त कर देगी
तेरे पुर्जे फिट कर देगी
डट कर देगी दाव से बढ़ के
पेंच पलट कर देगी
चित्त कर देगी, चित्त कर देगी

[ऐसी धाकड़ है धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है] x2

स्पीड सुपरफास्ट बड़ी
छोरी जबरजस्त बड़ी
बांधा इसने जूते का जो फीता
फिर गीता बनी चीता इससे पहले की
पपीता गिरे झाड़ से
ये दहाड़ से पछाड़ गयी
जो भी था उखाड़ना उखाड़ गयी

जितने टाइम में तू देख पाये
पलकें झपक कर
लपक कर निकल जायेगी
राइफल की बुलेट को भी टक्कर दे जायेगी

तन्ने चारो खाने चित्त कर देगी
तेरे पुर्जे फिट कर देगी
डट कर देगी दाव से बढ़ के
पेंच पलट कर देगी
चित्त कर देगी, चित्त कर देगी
[ऐसी धाकड़ है धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है धाकड़ है
ऐसी धाकड़ है] x2
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net