Bandeya lyrics

by

Arijit Singh


[Chorus]
चल-चल वे तू बंदेया उस गलिये
जहाँ कोई किसी को ना जाने
चल-चल वे तू बंदेया उस गलिये
जहाँ कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर, सुन बंदेया
जहाँ अपने ही ना पहचाने


[Bridge]
रह गए हैं जो तुझमें, मेरे लम्हे लौटा दे
मेरी आँखों में आ के मुझे थोड़ा रुला दे

[Chorus]
चल-चल वे तू बंदेया उस गलिये
जहाँ कोई किसी को ना जाने

[Verse 1]
ख़्वाब जो हुए हैं खंडर, ख़्वाब ही नहीं थे
एक नींद थी नीम सी, हाय
खो दिया है तूने जिसको, तेरा ही नहीं था
एक हार थी जीत सी

[Pre-Chorus]
कितना रुलाएगा ये तो बता
रब्बा वे तुझे है तेरे रब दा वास्ता
[Chorus]
चल-चल वे तू बंदेया उस गलिये
जहाँ कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर, सुन बंदेया
जहाँ अपने ही ना पहचाने
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net