Phir Mohabbat lyrics

by

Arijit Singh


[Mohd. Irfan "Phir Mohabbat" (feat. Saim Bhat & Arijit Singh) के बोल]

[Verse 1: Mohd Irfan]
जब-जब तेरे पास मैं आया, एक सुकून मिला
जिसे मैं था भूलता आया, वो वजूद मिला
जब आए मौसम ग़म के, तुझे याद किया
Ho, जब सहमे तन्हापन से, तुझे याद किया

[Chorus: Arijit Singh]
Hmm, दिल, संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल, यही रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू

[Refrain: Mohd Irfan]
ऐसा क्यों गर हुआ?
जानू ना, मैं जानू ना

[Chorus: Arijit Singh]
Ho, दिल, संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल, यही रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू

[Verse 2: Mohd Irfan]
जिस राह पे, है घर तेरा
अक्सर वहाँ से हाँ मैं हूँ गुज़रा
शायद यही, दिल में रहा
तू मुझको मिल जाए क्या पता?
[Refrain: Mohd Irfan]
क्या है ये सिलसिला?
जानू ना, मैं जानू ना

[Chorus: Arijit Singh]
Ho, दिल, संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल, यही रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू

[Verse 3: Saim Bhat]
कुछ भी नहीं, जब दरमियाँ
फिर क्यों है दिल तेरे ही ख्वाब बुनता?
चाहा कि दे, तुझको भूला
पर ये भी मुमकिन हो ना सका!
क्या है ये मामला?
जानू ना, मैं जानू ना

[Chorus: Arijit Singh]
हो, दिल, संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल, यही रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net