Pal Pal Dil Ke Paas - Title Track lyrics
by Arijit Singh
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस
खुद पे पहले था ना इतना यकीन
मुझको हो पाया
मुश्किल सी घड़ियाँ सा हुई
अब जो तू आया
एक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ लिखदी तेरे नाल ज़िन्दडी जानिये
बस रहना तेरे नाल वे जुरिये
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक सांस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना
ओ ओ नाम अपना
नाल तेरे इक घर मैं सोचां
बारी कोला ते चन्न दिख जावे
अखां च बितन रातां सारियां
जे मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही उह्न्ने ते प्यार ही खां
विच कोई आवे ता प्यार ही अहन्ना
दुनिया दे विच असी दुनिया तो दूर
हुण नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनता मैं रहूँ नाम अपना ओ
हाँ नाम अपना, नाम अपना
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस