Heer Tu Meri lyrics
by Arijit Singh
ये जो है तेरे मेरे दरमियां
इश्क की हैं ये गहरी सर्दियां
दिल मेरा कह सका ना अलविदा
कुछ अलग तेरी मेरी यारियां
मेरी आँखों में तेरा
आईना छुपा सा है
लम्हा ये तेरा मेरा
कुछ रुका-रुका सा है
ओ सोह्नियो
आसमानी ये चेहरा
किस कदर गहरा है
फासलों का समंदर
बाखुदा कह रहा है
ओ सोह्नियो
हीर तू मेरी
रांझणा मैं तेरा
हीर तू मेरी
रांझणा मैं तेरा
आए ज़िन्दगी में हो यूँ
अब ना जाना तुम कभी
कहकशां इस मोहब्बत का
तेरा मेरा है यही
है तुम्हारी आदाओं का मारा
करे क्या मेरा दिल मेरे हमनवा
समां ये करे बेकरारी सी दिल में
ये दिल तो मेरा तेरे बिन माने ना
हीर तू मेरी...
काफ़िर नहीं मैं मुझे था यकीं
तुम सा मिलेगा कोई हमनशीं
यादों का काफिला हुआ अजनबी
करे बेखबर अब मुझे हर घड़ी
ये जो है तेरे मेरे दरमियां...