Arijit Singh, Shadab, Altamash Faridi & Jam8 - Lambiyaan Si Judaiyaan (From ”Raabta”) [Hindi Version] lyrics

by

Arijit Singh


सजदा तेरा कर ना सकूँ

वो बन्दगी क्या बन्दगी

तेरे बिना जीना पड़े

तो ज़िन्दगी क्या ज़िन्दगी



क्या रंग लाया दिल का लगाना

क्या रंग लाया दिल का लगाना

गूंजे हवा में

बिछड़े दिलां दियां दुहाईयां

वे बड़ी लम्बियां सी जुदाईयां



तेरे निशां यादों में हैं

तू क्यूँ नहीं तक़दीर में
नादान दिल है ढूढ़ता

कुर्बत तेरी तस्बीर में



मुमकिन नहीं है तुझको भुलाना

मुमकिन नहीं है तुझको भुलाना

देखे खुदाया

दो आशिकां दियां दवाइयां

वे बड़ी लम्बियां सी जुदाईयां

For full lyrics of this song
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net