Tum Hi Ho lyrics

by

Arijit Singh


[Verse 1]
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा?
हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते
तेरे बिना क्या वजूद मेरा?
तुझ से जुदा अगर हो जाएँगे
तो ख़ुद से ही हो जाएँगे जुदा

[Chorus]
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो

[Verse 2]
तेरा-मेरा रिश्ता है कैसा?
एक पल दूर गवारा नहीं
तेरे लिए हर रोज़ हैं जीते
तुझ को दिया मेरा वक्त सभी
I don't want to be free if it isn't with you
Babe, you're my whole life
I don't want to be free

[Chorus]
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
[Bridge]
तुम ही हो
मेरी आशिक़ी
तुम ही हो

[Chorus]
क्योंकि तुम ही हो, अब तुम ही हो
ज़िंदगी अब तुम ही हो
चैन भी, मेरा दर्द भी
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
अब तुम ही हो, अब तुम ही हो
Ohh, ohh
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net