Thandi Hawao Kali Ghatao lyrics

by

Usha Mangeshkar


ठंडी हवाओ काली घटाओ
दिल चुराके मेरा जाती कहा हो
ठंडी हवाओ काली घटाओ
दिल चुराके मेरा जाती कहा हो
ठंडी हवाओं

प्यार की न जणू मै तो पहेली
यु न मुझे छेदो देख अकेली
प्यार की न जणू मै तो पहेली
यु न मुझे छेदो देख अकेली
जुल्फ़े उडी जाये मेरी रुक तो जरा जाओ
ठंडी हवाओ काली घटाओ
दिल चुराके मेरा जाती कहा हो
ठंडी हवाओं

झूम के है वो आये लिपटे गले से
राज़ कहा कैसा तुमने कैसे
झूम के है वो आये लिपटे गले से
राज़ कहा कैसा तुमने कैसे
रोज़ किसे ढूँढती
हो हमसे न छुपाओ
ठंडी हवाओ काली घटाओ
दिल चुराके मेरा जाती कहा हो
ठंडी हवाओं

खो चलि हु मै भी ऐसी अगन में
फूल खिले कैसे दिल के चमन में
खो चलि हु मै भी ऐसी अगन में
फूल खिले कैसे दिल के चमन में
ये क्या मुझे होना लगा राश्ता बताओ
ठंडी हवाओ काली घटाओ
दिल चुराके मेरा जाती कहा हो
ठंडी हवाओं
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net