Tu Jae Jahan lyrics

by

Osho Jain



["Tu Jae Jahan" के बोल]

[Verse 1: Osho Jain]
जहाँ-जहाँ पे मैं हूँ
वहाँ-वहाँ पे तू है
बेचैन करवटों में
मेरा सहारा तू है

[Pre-Chorus: Osho Jain & Sanchi]
तू है अगर नदी तो
मैं नाव हूँ कोई
तू है अगर ज़मीं तो
मैं गाँव हूँ कोई

[Chorus: Osho Jain & Sanchi]
तू जाए जहाँ
ले जा मुझे भी वहीं
कल का क्या पता
कह दे जो कहना अभी
तू जाए जहाँ
ले जा मुझे भी वहीं
कल का क्या पता
कह दे जो कहना अभी

[Verse 2: Osho Jain & Sanchi]
है गर्मियों की शाम तू (शाम तू)
इश्क़ का हर नाम तू (नाम तू)
तीखी, रूखी सी रात में (रात में)
है ख़ाबों सा इनाम तू (इनाम तू)
[Pre-Chorus: Osho Jain & Sanchi]
हो तू ही हक़ीक़त, तू ही है क़िस्मत
चाहत, ज़रूरत, इबादत भी तू ही, तू ही
क़ुदरत भी तू ही, बरकत भी तू ही
आदत, इनायत, मोहब्बत भी तू ही

[Chorus: Osho Jain & Sanchi]
तू जाए जहाँ
ले जा मुझे भी वहीं
कल का क्या पता
कह दे जो कहना अभी
तू जाए जहाँ
ले जा मुझे भी वहीं
कल का क्या पता
कह दे जो कहना अभी
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net