Kya Dekhu lyrics

by

Osho Jain


[Intro]
तेरे अलावा और क्या देखूँ?
क्या माँगूँ, क्या सोचूँ?
तेरे गीतों को ओढ़ूँ
आवाज़ को तेरी छू लूँ

[Pre-Chorus]
तेरे अलावा और क्या ढूँढूँ?
क्या चाहूँ, क्या समझूँ?
तेरे हाथों से खेलूँ
साँसों को तेरी पढ़ लूँ

[Post-Chorus]
और कैसे लिख दूँ कुछ भी जिसमें
तू ही तू ना हो?

[Instrumental-break]

[Verse]
ये झील, ये झरने, नज़ारे क्यूँ देखूँ?
तुझमें ही डूबूँ, किनारे क्यूँ देखूँ?
ये झील, ये झरने, नज़ारे क्यूँ देखूँ?
तुझमें ही डूबूँ, किनारे क्यूँ देखूँ?

[Outro]
तेरे अलावा जो भी है क्यूँ है?
ये रातें, ये चाँद-सितारे क्यूँ देखूँ?
और कैसे देखूँ कुछ भी जिसमें
तू ही तू ना हो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net