Lena Mera Naam lyrics

by

Karma


[Karma "Lena Mera Naam" के बोल]

[Intro]
काली सीरत, गोरी सूरत
थे कितने पास, हो गए दूर अब
माना लोग हैं काफी तेरे पास
लेकिन जब हो किसी अपने की ज़रूरत

[Chorus]
तब तू लेना मेरा नाम
कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास
तू लेना मेरा नाम
जब दुनिया लगने लगे ये अनजान
तब तू लेना मेरा नाम
सोचा देता चलूँ तुझको ये पैगाम
कि तू लेना मेरा नाम, लेना मेरा नाम

[Verse]
जब तुझको लगे हो गई party over
या जब बैठे अकेले तू हो के sober
या जब आँखें लाल हो रो के
या जब आँसू आए तेरे दिल से हो कर
या जब खुद को लगे तू उदास
जब लगे कोई ना है पास
जब किसी अपने से तू खाए धोखा
जब तू खुद खाएगी दिल पे ठोकर
[Bridge]
तब तू लेना मेरा नाम
कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास
तू लेना मेरा नाम
जब दुनिया लगने लगे ये अनजान

[Chorus]
तब तू लेना मेरा नाम
कोशिश करूँगा मैं आऊँ तेरे पास
तू लेना मेरा नाम
जब दुनिया लगने लगे ये अनजान
तब तू लेना मेरा नाम
सोचा देता चलूँ तुझको ये पैगाम
कि तू लेना मेरा नाम, लेना मेरा नाम
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net