Jao Na lyrics

by

Sohail Sen


[Verse 1: Sohail Sen]
तुम जो हो तो गा रही है ये हवा
तुम जो हो तो रेश्मी सी है फ़िज़ा
जाओ ना, जाओ ना, जाओ ना, जाओ ना
तुम जो हो तो गा रही है ये हवा
तुम जो हो तो रेश्मी सी है फ़िज़ा

[Chorus: Sohail Sen & Tarannum Malika]
जाओ ना (जाओ ना), जाओ ना (जाओ ना)
जाओ ना (जाओ ना), जाओ ना (जाओ ना)

[Bridge: Sohail Sen]
ओ, फिर न ये रात आएगी
फिर न ये रुत छाएगी
फिर न यूँ मिलना होगा
फिर न जाने क्या होगा

[Chorus: Sohail Sen & Tarannum Malika]
जाओ ना (जाओ ना), जाओ ना (जाओ ना)
जाओ ना (जाओ ना), जाओ ना (जाओ ना)

[Verse 2: Sohail Sen]
ये रात थोड़ी तो ढलने दो
धीरे-धीरे इसको पिघलने दो
आगे है २ राह माना मगर
थोड़ी दूर तो साथ चलने दो
खोने वाली हो कल तुम
रुक सको जो २ पल तुम
कुछ तुम्हारी तसवीरें
रख लूं अपनी आँखों में
[Chorus: Sohail Sen & Tarannum Malika]
जाओ ना (जाओ ना), जाओ ना (जाओ ना)
जाओ ना (जाओ ना), जाओ ना (जाओ ना)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net