Chaand Taare lyrics

by

Genius India


जो भी चाहूँ, वो मैं पाऊँ, ज़िंदगी में जीत जाऊँ
चाँद तारे तोड लाऊँ, सारी दुनिया पर मैं छाऊँ
बस इतना सा ख्वाब है
बस इतना सा ख्वाब है

चाँद तारे तोड लाऊँ, सारी दुनिया पर मैं छाऊँ
बस इतना सा ख्वाब है
बस इतना सा ख्वाब है

यार तू भी सून जरा, आरज़ू मेरी है क्या
मैं क्या बन जाना चाहता हूँ
मैं कहा खराब हूँ, मैं तो लाजवाब हूँ
मैं ये मनवाना चाहता हूँ
मान जा, ऐ खुदा, इतनी सी है दुआ
मैं बन जाऊँ सब से बडा
मैं बन जाऊँ सब से बडा

मेरे पीछे, मेरे आगे, हाथ जोडे दुनिया भागे
बस इतना सा ख्वाब है
बस इतना सा ख्वाब है

शान से रहूँ सदा, मुझ पे लोग हो फिदा
हसीनाये भी दिल हो खोती
दिल का ये कंवल खिले, सोने का महल मिले
बरसने लगे हिरे मोती
मान जा, ऐ खुदा, इतनी सी है दुआ
मैं ज्यादा नहीं मांगता
मैं ज्यादा नहीं मांगता

सारी दौलत, सारी ताकत, सारी दुनिया पर हुकूमत
बस इतना सा ख्वाब है
बस इतना सा ख्वाब है
बस इतना सा ख्वाब है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net