Saiyan Dil Mein Aana Re lyrics
by Shamshad Begum
[Chorus]
सैयाँ, दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे
ओ, आके फिर ना जाना रे, छम-छमा-छम-छम
राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे
ओ, मोहे लेके जाना रे, छम-छमा-छम-छम
[Verse 1]
चाँदनी रात होगी, तारों की बारात होगी
चाँदनी रात होगी, तारों की बारात होगी
पहले-पहले प्यार की पहली-पहली बात होगी
पहले-पहले प्यार की पहली-पहली बात होगी
[Chorus]
ख़ुशी-ख़ुशी गाएँगे हम गीत सुहाना रे
सैयाँ, दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे
ओ, आके फिर ना जाना रे, छम-छमा-छम-छम
[Verse 2]
थोड़ी-थोड़ी छेड़ होगी, थोड़ा-थोड़ा प्यार होगा
थोड़ी-थोड़ी छेड़ होगी, थोड़ा-थोड़ा प्यार होगा
कभी इक़रार होगा, कभी इनकार होगा
कभी इक़रार होगा, कभी इनकार होगा
[Chorus]
तेरा मनाना, मेरा रूठ जाना रे
सैयाँ, दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे
ओ, आके फिर ना जाना रे, छम-छमा-छम-छम
[Verse 3]
तुम मेरे पास होगे, ग़म बड़ी दूर होगा
तुम मेरे पास होगे, ग़म बड़ी दूर होगा
कहता है जिया मेरा, "होगा, ज़ुरूर होगा"
कहता है जिया मेरा, "होगा, ज़ुरूर होगा"
[Chorus]
लाना रे, लाना, तशरीफ़ लाना रे
सैयाँ, दिल में आना रे, आके फिर ना जाना रे
ओ, आके फिर ना जाना रे, छम-छमा-छम-छम
[Outro]
राजा बनके आना रे, मोहे लेके जाना रे
ओ, मोहे लेके जाना रे, छम-छमा-छम-छम