Duniya Badal Gayi lyrics

by

Shamshad Begum



दुनिया बदल गई, मेरी दुनिया बदल गई
दुनिया बदल गई
टुकड़े हुए जिगर के, छुरी दिल पे चल गई
दुनिया बदल गई

दुनिया बदल गई, मेरी दुनिया बदल गई
दुनिया बदल गई
ऐसी चली हवा कि ख़ुशी दुख में ढल गई
दुनिया बदल गई

दिल ख़ाक हो गया, ये किसी को ख़बर नहीं
किसी को ख़बर नहीं
दिल ख़ाक हो गया, ये किसी को ख़बर नहीं

सब ये समझ रहे हैं, तमन्ना निकल गई
दुनिया बदल गई

बर्बाद हो गया मेरी उम्मीद का चमन
उम्मीद का चमन
बर्बाद हो गया मेरी उम्मीद का चमन

जिस डाल पर किया था बसेरा, वो जल गई
दुनिया बदल गई
दुनिया बदल गई, मेरी दुनिया बदल गई
दुनिया बदल गई
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net