Aithey Aa lyrics
by Shreya Ghoshal
हैंडपंप नल बालमा
हत्थे दा नल बालमा
मोरे अंगना में लगवाये
कुंवे से पानी ना भरवाए
कुंवे से पानी ना भरवाए
छत टपके आवांगी
तैनू फड़के जावांगी
तुझपे नज़र अब लॉक हो गई मेरी
हद हो गयी डिसेंसी की
गल हो गयी एजेंसी की
बहोत हुयी डिस्टेन्स तेरी मेरी
कदी ते क्लोज़र आ
मैं तेरे हार्ट नू टच कर लां
के जटणी पिच्छे नई हटणी
तू इक दिन मेरा ही होना
(ओ ऐत्थे आ
ओ ऐत्थे आ
ओ ऐत्थे आ)
हैंडपंप नल बालमा...
(ओ ऐत्थे आ)
क्यूँ हर कहीं
तूफान है मचेया
क्यूँ आफत कभी
कभी आग का दरिया तू
पहली दफ़ा
ये स्टाइल तेरा जाना
था नहीं पता
ये टाइम भी है आना
कहे तू क्लोज़र आ
ये इस पल हो ही नहीं सकदा
के जटणी पिच्छे नई हटणी...
मार्किट से इक रोज़ ला दूँ
घर पे तेरे हर रोज़ ला दूँ
छड नखरे बस फ़ाइनली हाँ करदे
और फिर क्लोज़र आ
मैं तेरे हार्ट नू टच कर लां...
हैंडपंप नल बालमा...