Looteri lyrics
by Shreya Ghoshal
हम्म चार महिने लगे थे
उसके संग सेटिंग करते
और चार अगले लगे थे
विंटर मे डेटिंग करते
फिर ना जाने हुआ क्या
जो छोड गयी यु मुझको
और मे रेहे गया पप्पू
बस उसकी वेटिंग करते
मैने ये भी ना जाना
थी खेळ रही मेरे दिल से
और थीभर रही सारे
वो अपने बिल मेरे बिल से
लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी
उसके लिये थी खरीदे
मैने सोने कि बाली
करके बुद्धू के जैसे
सारे सेविंग को खाली
केहती थी तो वो साली
बनेगी मेरी घरवाली
गलती इस लिये उसकी
हर बात पे मैने ताली
पर वो निकलेगी ऐसे
मुझे चुना लगाने वाली
उसकी मोहब्बत होगी
क्या पता था यु जाळी
लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी एक्स मेरी
जाके किसको सुनाऊ
मे अपनी रोटी कहानी
मन करता हे मरजाऊ
देदो चुल्लू भर पाणी
कितनी कर के गयी हे
वो मेरे दिल कि हानी
थोडा है इसको ऐसे
जैसे बिल्डींग हो पुरानी
लुटेरी एक्स मेरी
लुटेरी एक्स मेरी