Sunn Raha Hai (From ”Aashiqui 2") lyrics

by

Shreya Ghoshal


मंज़िलें रुसवा हैं, खोया है रास्ता
आए, ले जाए इतनी सी इल्तेजा
ये मेरी ज़मानत है, तू मेरी अमानत है

मुझको इरादे दे, कसमें दे, वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे, नए बहाने दे
ख़्वाबों की बारिशों को मौसम के पैमाने दे

अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं?

सुन रहा है ना तू
रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं?
यारा...

वक़्त भी ठहरा है, कैसे क्यूँ ये हुआ?
काश तू ऐसे आए, जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है, तू मेरी इबादत है
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू
रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं?

सुन रहा है ना तू
रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू
क्यूँ रो रही हूँ मैं?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net