Tumse Milke lyrics

by

Asha Bhosle & Suresh Wadkar


तुम से मिल के, ऐसा लगा तुम से मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के
तुम से मिल के, ऐसा लगा तुम से मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के, ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा

तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुम से ना होंगे जुदा
तुम से मिलके, ऐसा लगा तुम से मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के

मेरे सनम, तेरी क़सम, छोड़ेंगे अब ना ये हाथ
ये ज़िंदगी गुज़रेगी अब, हमदम, तुम्हारे ही साथ
अपना ये वादा रहा, तुम से ना होंगे जुदा

तुम से मिलके, ऐसा लगा तुम से मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के, ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुम से ना होंगे जुदा
तुम से मिलके, ऐसा लगा तुम से मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के

मैंने किया है रात-दिन बस तेरा ही इंतज़ार
तेरे बिना आता नहीं एक पल मुझे अब क़रार
हमदम मेरा मिल गया, हम-तुम ना होंगे जुदा
हमदम मेरा मिल गया, अब हम ना होंगे जुदा
तुम से मिलके...
तुम से मिल के, ऐसा लगा तुम से मिलके
अरमाँ हुए पूरे दिल के, ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा, तुम से ना होंगे जुदा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net