Goodbye lyrics

by

​​lekhak


[​​lekhak "Goodbye" के बोल]

[Chorus]
मैं मानता हूँ मैं नशे में हूँ (नशे में हूँ), पर बिन पीये मैं कैसे ये कहूँ (कैसे ये कहूँ) के कितना तुमसे प्यार है

मैं मानता हूँ मैं नशे में हूँ, पर बिन पीये मैं कैसे ये कहूँ (कैसे ये कहूँ) के जाना पड़ेगा शायद मुझे तुमसे दूर (तुमसे दूर)

[Verse]
जब पहली बारी हम मिल रहे थे
फूल बगीचों के ये कैसे खिल गए थे
वो आँखें चुराना, वो तेरा शर्माना, याद है मुझे
तू ज़िंदगी बनी थी ज़िंदगी में
जो ज़िंदगी मिली तो ज़िंदगी को दी है
तुझे ही तो चाहा, तुझे ही तो माँगा था मैंने
अब जा रहा हूँ मैं जो तुमसे दूर
तुम अच्छे हो, मैं बुरा हूँ इतना क्यूँ?
चाहो कभी थोड़ा मुझे तुम कभी
अब जाते-जाते वादा करते जाना के भूल जाओगे, ना गाओगे ये गाना
ना आँसू बहाना, सदा मुस्कुराना है तुम्हें
मैं काफ़ी ज़्यादा दूर जा रहा हूँ
तुम खो जाओगे इतना ढूंढ भी ना पाऊँ
तो पीछे ना आना किसी भी बहाने से मेरे

[Bridge]
तो आज बता दूँ ओ यार मैं तुमको के आज भी करता हूँ प्यार मैं तुमसे तो आओ गले तो मिलो और जाने भी दो
[Outro]
मैं मानता हूँ मैं नशे में हूँ, पर बिन पीये मैं कैसे ये कहूँ के कितना तुमसे प्यार है
के कितना तुमसे प्यार है
Goodbye
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net