Baarish Ban Jaana (Bhojpuri) lyrics
by Pawan Singh
[Verse 1]
मेरी क़िस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगी
देखिले जब-जब तोहार चेहरा
लागे ला भगिया फिर से जगी
रहूँ उम्र-भर मैं तेरी, तू मेरा
[Chorus]
जब हम बादल बन जाइब, तू बारिश बनके अइहऽ
जब साँस भी कम पड़ जाई, तू हमरा दिल में समइहऽ
रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसइहऽ
जब साँस भी कम पड़ जाई, तू हमरा दिल में समइहऽ
मेरे लबों से आए कभी भी
हो नाम पहला तेरा मेरी ज़बाँ पे
अँखियाँ के काजल पागल करेला
जानू, हम मर जाइला एही अदा पे
बना लूँगी मैं अब तुझे ही ख़ुदा
[Chorus]
जब हम बादल बन जाइब, तू बारिश बनके अइहऽ
जब साँस भी कम पड़ जाई, तू हमरा दिल में समइहऽ
हाँ, रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसइहऽ
जब साँस भी कम पड़ जाई, तू हमरा दिल में समइहऽ
[Outro]
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझसे तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है