Mujhsa Agar Mile lyrics

by

Bharat Chauhan


[Verse 1]
ये सातों जनम की बातें हैं या नहीं
तू एक उम्र को ही रह ले यहीं
होगा कोई सफर मरने के बाद
ले चलेंगे फिर मौत को साथ

[Chorus]
जा जहाँ में जा, जा देख ले
मुझसा अगर मिले, लगा ले गले

[Verse 2]
पहली मोहब्बत भी तू मेरी तो नहीं
मेरा बस चले तो तू ही हो आख़िरी
आधी उम्र मैं ख़र्च गया
आधी कर लूं तेरे ही नाम

[Chorus]
जा जहाँ में जा, जा देख ले
मुझसा अगर मिले, लगा ले गले

[Verse 3]
मैं तो ना रहूंगा, तुम भी ना रहोगे
लोगों के ये चेहरे जा चुके होंगे
लोगों की फिर इन रस्मों का क्या
ये भी कल कहाँ रहेंगी भला
[Chorus]
जा जहाँ में जा, जा देख ले
मुझसा अगर मिले, लगा ले गले
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net