Guroor lyrics
by Bharat Chauhan
[Verse 1]
फिर दिल जला
फिर वही सवाल
किसी को तो हो
मेरा भी ख़याल
वो जा रही
मेरी ज़िंदगी
धुआँ हो रही
मेरी ज़िंदगी
मैं मर रहा
[Verse 2]
आँखों में जलता है जो
सीने में जलता नहीं
सीने में जलता है जो
आँखों से बहता नहीं
[Chorus]
ये बात भी
वही बात है
ये रात भी
वही रात है
जो कुछ अजीब है
[Verse 3]
देख ना, ओ हुज़ूर
ऐसा भी क्या ग़ुरूर
टूटी सी ख़्वाहिशें
बिखरा मेरा वजूद
[Chorus]
ये सब तो है
तेरा ही कसूर
देख लेना हमें
देख लेना ज़रूर
एक ना एक दिन
टूटेगा तेरा ग़ुरूर
देख लेना हमें
देख लेना ज़रूर