Aasan Nahi Hota lyrics

by

Bharat Chauhan


[Chorus]
किसी की रूह को छूना
आसान नहीं होता
किसी में खुद को पाना
आसान नहीं होता

[Verse 1]
दिल के हजार टुकड़े
फर्श पे पड़ेंगे
रात भर जागोगे
रेंग के चलोगे
फिर भी ये गुलाम आएगा
वो तो जाएगा
खुद को बेच के भी तू
उसे ना पाएगा

ये इश्क आसान नहीं होता
अब ये लफ़्ज़ों का है धोखा
धोखा देकर तुम
किसी के ना बनो
हमराज़ वो चुनो
जो अल्फ़ाज़ से ना हो

[Chorus]
किसी की आँखों से बहना
आसान नहीं होता
किसी के बाहों में रहना
आसान नहीं होता
[Verse 2]
बंजर ख्याल होंगे
उलझे सवाल होंगे
दर-बदर फिरोगे
खुद को ना मिलोगे
फिर भी ये गुलाम आएगा
वो तो जाएगा
खुद को बेच के भी
तू उसे ना पाएगा
जिस्मों से परे जो देखोगे तो ही
शहर-ए-मोहब्बत पाओगे
पर ताउम्र भर तरसते रह जाओगे
दिलों के फर्श पर
पत्थर सजाओगे

[Outro]
किसी की रूह को छूना
आसान नहीं होता
किसी की आँखों से बहना
आसान नहीं होता
आसान नहीं होता
आसान नहीं होता
आसान नहीं होता
आसान नहीं होता
आसान नहीं होता
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net