Hasan Raheem - Aisay Kaisay ft. Abdullah Kasumbi (हिंदी अनुवाद) lyrics
by Genius Hindi Translations (हिंदी अनुवाद)
[Intro]
आँखों मे मेरी तुझे सादगी न दिखे
एसे कैसे मेरी जाना?
ये सारी बाते जो अधूरी सी रखी थी
सुन रहा है अब ज़माना
Hoo...
[Refrain]
सुबह को आँख खुलते याद तेरा आना
ये कैसा माजरा है जाना?
अदाये तेरी वो जो दिल को छु गई थी
कभी ना कुछ भी में कहा ना
कभी ना कुछ भी में कहा ना
कभी ना कुछ भी में कहा ना
Hoo...
[Verse]
लबों पे मेरे ये कहानी
दास्तान तो है पुरानी
साथ हम रहेंगे ये उम्मीद करके बैठे थे
दगा के इस पहाड़ मे
बजा रहा guitar मै
[Refrain]
मुह मोड़ के जो तू मुझ से है यू चली
मिल गया मुझे बहाना
ये सारी बाते जो अधूरी सी रखी थी
सुन रहा है अब ज़माना
[Outro]
सुनेगा अब ये ज़माना
सुनेगा अब ये ज़माना
सुनेगा
सुनेगा अब ये ज़माना