Abdul Hannan - Khushnaseebi (हिंदी अनुवाद) lyrics

by

Genius Hindi Translations (हिंदी अनुवाद)


[Verse 1]
हसी ये तेरी है खुशनसीबी मेरी
बसी है ऐसे मेरे दिल में जैसे धूप, सर्द में पड़े
मिल गया जो है मुझे ये साथी
सोचता हूँ ज़माने से कहाँ थी
क्यों ना सुने अरज़ ये मेरी तू?
जान ने लगे तुम्हे

[Chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा हैi

[Verse 2]
नयी लहर है पर है नयी सुबह ये
ज़िंदगी में खुशी की तू वजाह है
हाँ मानता मैं हूँ
मन था मेरा तितलियों के जैसा
छा गया जो है जादू तेरा कैसा
दिल की तार यूँ बजे बार-बार मेरे
क्या बताऊँ मैं तुम्हे?

[Chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा है

[Verse 3]
ख़्वाब सा ना जाने क्यों लगे
राबता तुमही से जोड़ लें
कर ले क़बूल वजूद मेरा
बन गया तू मेरा आशना
[Chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा है

[Outro]
आज़मा के तो देख ज़रा!
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net