Tum Prem Ho Tum Preet Ho lyrics
by Mohit Lalwani
[Chorus: Mohit Lalwani]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[Instrumental-break]
[Verse 1: Aishwarya Anant]
तुम ही हृदय में, प्राण में, कान्हा
तुम ही हृदय में, प्राण में
निस-दिन तुम्हीं हो ध्यान में
तुम ही हृदय में, प्राण में
निस-दिन तुम्हीं हो ध्यान में
[Pre-Chorus: Aishwarya Anant]
हर रोम में तुम हो बसे
हर रोम में तुम हो बसे
तुम श्वास के आह्वान में
[Chorus: Aishwarya Anant & Mohit Lalwani]
तुम प्रीत हो, तुम गीत हो
मनमीत हो, कान्हा, मेरे मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[Instrumental-break]
[Verse 2: Mohit Lalwani]
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधा
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
[Pre-Chorus: Mohit Lalwani]
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
तुम दूर मुझ से हो कहाँ
[Chorus: Mohit Lalwani]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
पावन प्रणय की रीत हो
[Outro: Mohit Lalwani & Aishwarya Anant]
राधा-कृष्णा, कृष्णा-राधा
राधा-कृष्णा, कृष्णा
कृष्णा-राधा, कृष्णा