Yaad Nai lyrics
by GAUSH
[GAUSH "Yaad Nai" के बोल]
[Intro]
Still need you
भलाई का जमाना नहीं भाई
Every f*ckin' person turns snake
We still cool
[Chorus]
छह figure deal करी lock, मेरे भैलोग में बातें जो तब मेरे साथ थे
छोड़ा नहीं हाथ देख, बुरे time जो मेरे साथ थे, yeah
चल यहाँ से, yeah (चल यहाँ से)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं (याद नहीं)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं (याद नहीं)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं है
[Verse 1]
भिड़ने लगे मुझसे माना अपना जिन्हें, बुरे है लोग, yeah
कसम खाली मैंने, मदद करूँ ना मैं किसकी और अब
तू मेरा भाई नहीं (भाई नहीं) जो पीठपीछे मेरी बुराई की (Yeah)
हो रही anxiety, कोई मेरे side नहीं, धोखे हैं खाए कहीं, yeah (Yeah)
दिल से लिखी मैंने feel करा जो भी, मत समझना तू कभी आसान
था कभी नी आसान, yeah (मुश्किलें बहुत झेली)
कसम है खुदा की, कभी ना तुम मेरे पास आना
मत कभी तुम पास आना, yeah, yeah
[Verse 2]
ज़ख़्म गहरे, बने गाने, उसमें मलहम दिखे
अपना माना जिन्हें, दिये दगा
सबका भला चाहा अच्छे दिल से
अच्छे-बुरे, दोनों कर्म दिखे
मेरे चाहने वालों में ना धर्म दिखे
बंदा खुश है देखके देते गाली
आनी चाहिए थोड़ी शर्म इन्हें
चला खुद ही और मैं बढ़ा खुद ही
मांगा नहीं है, मैंने करा खुद ही
ज़रा उम्मीद रखी उन्होंने उतरा नहीं खड़ा
तो घोट देंगे गला खुद ही, man (Ayy)
वो जान थे, वो जान लेके गए
अब मौत मुझे जीते-जी घूर रही (घूर रही)
ज़रूरत से ज़्यादा था अपना बनाया मैंने शायद मेरा कुसूर यही
[Chorus]
छह figure deal करी lock, मेरे भैलोग में बातें जो तब मेरे साथ थे
छोड़ा नहीं हाथ देख, बुरे time जो मेरे साथ थे, yeah
चल यहाँ से, yeah (चल यहाँ से)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं (याद नहीं)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं (याद नहीं)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं है
छह figure deal करी lock, मेरे भैलोग में बातें जो तब मेरे साथ थे
छोड़ा नहीं हाथ देख, बुरे time जो मेरे साथ थे, yeah
चल यहाँ से, yeah (चल यहाँ से)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं (याद नहीं)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं (याद नहीं)
तू कौन, मेरे दोस्त मुझे याद नहीं है