Aaj Is Jagah lyrics

by

Aditya Rikhari



[Aditya Rikhari "Aaj Is Jagah" के बोल]

[Verse 1]
क्यों आज तितलियों सा पूरा आसमान है ये?
क्यों आज चेहरा तेरा लग रहा कि चाँद है ये?
क्यों एक-जुड़े की आँखों में डूबे जा रहे हैं?
क्यों आज सपनों का सा लग रहा जहाँ है ये?

[Verse 2]
वक़्त थम ही जाए, हम दोनों गुम हो जाए
एक दूजे की बाहों में आज इस जगह
हर दर्द खो ही जाए, हमदर्द हो ही जाए
वक़्त थम ही जाए, हम दोनों गुम हो जाए
आज इस जगह पे रह ही जाए
बात दिल की जो है कह ही जाए

[Outro]
रे-रा-रे, रे-रा-रे
रे-रा-रे-रा-रे-रा
रे-रा-रे, रे-रा-रे
रे-रा-रे-रा-रे-रा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net