Suno Na Suno Na lyrics

by

Aadesh Shrirastava


तुमने ना जाना के मैं दीवाना
लेकर आया हूँ दिल का नज़राना
मेरे दिल की है जो दास्तान
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना
हमसफ़र मुझीको चुन लो ना
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना

तुमने ना जाना के मैं दीवाना
लेकर आया हूँ दिल का नज़राना
मेरे दिल की है जो दास्तान
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना
हमसफ़र मुझीको चुन लो ना
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना

तुम जो गुमसूँ हो तो मैं हैरान हूँ
यह राज़ कैसे तुमको बताऊं
तुम जो गुमसूँ हो तो मैं हैरान हूँ
यह राज़ कैसे तुमको बताऊं
तुम पर मरता हूँ, मैं सच कहता हूँ

माँगके देख लो मुझसे जान
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना
हमसफ़र मुझीको चुन लो ना
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना

मैं भी हूँ तन्हा, तुम भी तन्हा हो
गर साथ हम हो तो सोचो क्या हो
मैं भी हूँ तन्हा, तुम भी तन्हा हो
गर साथ हम हो तो सोचो क्या हो
जो मंज़िल मंज़िल दो दीवाने दिल
ले चले प्यार का कारवाँ
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना
हमसफ़र मुझीको चुन लो ना
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना

तुमने ना जाना के मैं दीवाना
लेकर आया हूँ दिल का नज़राना
मेरे दिल की है जो दास्तान
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना
हमसफ़र मुझीको चुन लो ना
सुनो ना सुनो ना, सुन लो ना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net