Pendulum lyrics
by Panther (IND)
[Panther "Pendulum" के बोल]
[Intro]
You know what's about to go down
You know what it is, you know who the f*ck it is
Yessir
[Pre-Chorus]
कमर तेरी हिरनी सी करे लौंडे बावले (Aiyaa)
शहर की तू, किस्से तेरे चले गांव-गांव में (Yessir)
हाय राम, बंदी क्या बना के भेजी आपने
Eyes हो या thighs, हर एक चीज़ ग़दर bomb है
[Chorus]
कमर तेरी pendulum (Yessir)
चलती-फिरती तू है फ़िलम
दिलों के तार छेड़े ये rhythm
मारूं दम पे दम, मेरी तू चिलम (Skrrt, skrrt, skrrt)
कमर तेरी pendulum (Yessir)
चलती-फिरती तू है फ़िलम
दिलों के तार छेड़े ये rhythm
मारूं दम पे दम, मेरी तू चिलम (Skrrt, skrrt, skrrt)
[Verse 1]
Minute'on में करूँ गायब जो ये पीछे आ रहे
मेरी जान, तेरी याद में हम पीते जा रहे
तेरा hangover, तेरी कसम जीने ना दे
चल एक काम कर, मुझे सीने से लगा ले, aha
तेरे आगे-पीछे डोल रहे हैं
बोले जो करें, खाली हवा में नी बोलते हैं
नाम पे तेरे बीसियों खुलवा दी bottle'in हैं
मान क्यूं नी जाती, baby, ऐसे भी क्या चोंचले हैं?
[Pre-Chorus]
Lambo' में मेरी पैर तो जमा
तेरे tyre'on में हवा भरूं, pump दूँ चला
करूँ roll ना कोई paper, अपना blunt दूँ पिला
दिखा के खर्चे month end के, घमंड दूँ मिटा
[Chorus]
कमर तेरी pendulum (Yessir)
चलती-फिरती तू है फ़िलम
दिलों के तार छेड़े ये rhythm
मारूं दम पे दम, मेरी तू चिलम (Skrrt, skrrt, skrrt)
कमर तेरी pendulum (Yessir)
चलती-फिरती तू है फ़िलम
दिलों के तार छेड़े ये rhythm
मारूं दम पे दम, मेरी तू चिलम (Skrrt, skrrt, skrrt)
[Verse 2]
भगवान ने भी सब दे दिया है
बस तू रह गई है बाकी, तू ये कमी दे मिटा
हाँ करने के लिए ही तो बोल रहा हूँ
इसमें भी क्या देगी नौ महीने लगा?
मेरे खानदान वालों का ना पूछ
है मुझसे भी थोड़े ज्यादा कमीने चाचा
तेरी ज़िंदगी में भर दूँ मिठास
बस तू एक बार कह के मुझे honey तो बुला, हाय
हो रही गीली पर ये pool नहीं है
देख जा रही है तू भीगी, अभी आया monsoon नी है
करूँ punish तुझे पर ये कोई school नी है
Top पे हूँ रहता पर तेरे लिए ये rule नी है
[Pre-Chorus]
समझ बात, पकड़ हाथ कहीं भाग चले
कर तू सौ गलती फिर हम दो-सौ और माफ करें
तेरे हो ग्यारह बच्चे, हम उन सब के बाप बनें
तू मुझे "तुम" कहे, हम तुम्हें "आप" कहें
[Chorus]
कमर तेरी pendulum (Yessir)
चलती-फिरती तू है फ़िलम
दिलों के तार छेड़े ये rhythm
मारूं दम पे दम, मेरी तू चिलम (Skrrt, skrrt, skrrt)
कमर तेरी pendulum (Yessir)
चलती-फिरती तू है फ़िलम
दिलों के तार छेड़े ये rhythm
मारूं दम पे दम, मेरी तू चिलम (Skrrt, skrrt, skrrt)
[Outro]
You know what it is
तेरा भाई Panther, yessir