Haal lyrics
by Panther (IND)
[Panther & Nikhil - Swapnil "Haal" के बोल]
[Intro]
तेरा भाई Panther
Nikhil - Swapnil
[Chorus]
सन्नाटा कैसे भीड़ में भी रहता हावी?
हस्ते चेहरे में उदासी रहती छिपके क्यों? पता नही
मैं तो जागा रहता हूं नींदों में, सपने काफी
लेने देते ना है सांसें चैन की कभी
जब पूछे कोई हाल तो कह देना
हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना
जब पूछे कोई हाल तो कह देना
दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना
जब पूछे कोई हाल तो कह देना
हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना
जब पूछे कोई हाल तो कह देना
दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना
जब पूछे कोई—
[Verse]
कह देना की भीड़ जमा करी
कह देना की लोग भी बोहोत थे
कह देना की हम ना दगा करे
कह देना पर धोखे थे रोज के
कह देना की काफ़ी थे दोस्त
और कह देना फिर भी अकेले थे रोज़
और कहदेना मर चुका अंदर से
कहना करा मारके भी मैंने हंसने का ढोंग
कहना भी क्या? (क्या?)
मरा मैं फिर मेरी जेबों में रहना भी क्या?
जितनी गहराई से माना मिला ज़ख्म उससे भी गहरा ही था
है ना लिखा
यहां असल है किसीका चेहरा भी ना
यहां वादों की बारिश होती पर उनमें है गहराई ना
मैं किससे शिकायत करूं और पता नी किसकी हिदायत सुनूँ
या फिर हूं मैं मुकाम पे जैसे भी आज, क्या सच उसके लायक मैं हूं? (I don't know)
मेरे आस पास भीड़ फिर भी अकेला, ये सब लगते गायब है क्यों?
मैंने मरते हुए देखा दोस्त नशे में पर जोटे जलाए चलूँ
मिलता नी सब कुछ काम के मैं लूं
मैं किसी के हिस्से का खाता नही हूं
मैं कलम से कुछ भी छिपाता नही हूं
रिश्ते के लिए सच मैं बताता नहीं हूं
यहां औरत है एक ही सगी वो है मां
और एक ही दोस्त वो है तेरा बाप
मर जाएगा जीते जी सबके लिए
लेकिन मर के भी जिंदा रखता परिवार
देखी नही जाती यहां
लोगो से दूसरों की ख़ुशी देखी नही जाती
तो पहला परिवार और दूसरा पैसा क्योंकि
खाली जेबों से हो नेकी नही पाती
यहां एक ही है साथी और वो है तू
तेरे खास इतने खास वो है क्यों
मैं हंसता तो सबके लिए हूँ
पर ऐसा कोई ना जिसके आगे रो मैं दूँ
[Chorus]
सन्नाटा कैसे भीड़ में भी रहता हावी?
हस्ते चेहरे में उदासी रहती छिपके क्यों? पता नही
मैं तो जागा रहता हूं नींदों में, सपने काफी
लेने देते ना है सांसें चैन की कभी
जब पूछे कोई हाल तो कह देना
हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना
जब पूछे कोई हाल तो कह देना
दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना
जब पूछे कोई हाल तो कह देना
हम हस्ते रहते गम में और कुछ कहते ना
जब पूछे कोई हाल तो कह देना
दिल की सुनने वाले की यहां पर है सुनते ना
जब पूछे कोई—
[Outro]
तेरा भाई Panther
You know what it is