Ye Meri Dua Mein lyrics

by

Abhijeet


[Chorus]
ये मेरी दुआ में असर आए
ये मेरी दुआ में असर आए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए

[Chorus]
तेरे दिल को भी कोई धड़काए
तेरे दिल को भी कोई धड़काए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए

[Verse 1]
चेहरे पे जो नूर हैं तेरे चाँदनी में बात वो कहाँ
जो तेरे ख़याल में छुपी शायरी में बात वो कहाँ
चेहरे पे जो नूर हैं तेरे चाँदनी में बात वो कहाँ
जो तेरे ख़याल में छुपी शायरी में बात वो कहाँ

[Chorus]
ग़ज़ल बनके कोई तुझे गाए
ग़ज़ल बनके कोई तुझे गाए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए

[Verse 2]
एक बार देखे जो तुझे, सिर्फ़ तुझ को देखता रहे
बनके वो दीवाना उम्र-भर, सिर्फ़ तुझ को माँगता रहे
एक बार देखे जो तुझे, सिर्फ़ तुझ को देखता रहे
बनके वो दीवाना उम्र-भर, सिर्फ़ तुझ को माँगता रहे
[Chorus]
तेरे उलझे गेसू को सुलझाए
तेरे उलझे गेसू को सुलझाए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए

[Chorus]
ये मेरी दुआ में असर आए
ये मेरी दुआ में असर आए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए
तू जिस को भी चाहे वो मिल जाए
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net