मेरा कंगना - Mera Kangna lyrics

by

Abhijeet



दिल ही दिल मे प्यार की बाते
कब तक उन्हे छुपाएगी
करले तू इकरार प्यार का
वरना पकड़ी जाएगी

मेरा कंगना मेरा कंगना
मेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है
मेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है
मेरे यार दीवानी लड़की तुझ पे मरती है
तेरा कंगना तेरा कंगना
तेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है
तेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है
ये सबको पता है यार तू मुझ पे मरती है
मेरा कंगना मेरा कंगना
मेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है

तुरतुतु तुरतुतु तुरतुतु तुरतुतु

गली गली मे गूँज रही है
गली गली मे गूँज रही है तेरे प्यार की ख़बरे
चारो तरफ है चर्चे तेरे बोल कहा से गुज़रे

कभी किसी के प्यार की कलिया
इधर उधर ना बिखरे
मैने बहुत छुपाया लेकिन
कह गयी सब कुछ नज़रे
तूने प्यार किया है फिर इतना क्यू डरती है
मेरा कंगना मेरा कंगना
मेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है

शू ओ ओ ओ ओ
शू ओ ओ ओ ओ
शू ओ ओ ओ ओ
शू ओ ओ ओ ओ

धीरे धीरे खींच रहा है
धीरे धीरे खींच रहा है तू सांसो की डोरी
ना जाने कब तुमने करली मेरे दिल की चोरी

मेरे गले का हार बनेगी बाहे गोरी गोरी
बड़े प्यार से रंग दूंगा मैं तेरी उमरिया कोरी
तू रंग दे मुझको मेरी तमन्ना कहती है

तेरा कंगना तेरा कंगना
तेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है
मेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है
ये सबको पता है यार तू मुझपे मरती है
मेरा कंगना मेरा कंगना
हा मेरा कंगना झांझर चूड़ी ख़न ख़न करती है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net