Shaabaashiyaan lyrics

by

Amit Trivedi


कहते थे लोग जो
क़ाबिल नहीं है तू
देंगे वही सलामियां
दिल थाम के जहाँ
देखेगा एक दिन
तेरी भी कामयाबियां
कर के दिखा कमाल वो
आके ज़मीं पे देके जाए आसमां
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ

सच होने की ख़ातिर जो
सपने कीमत माँगेंगे
जाग के रातें कीमत भर देना
(कीमत भर देना)
जब नज़दीक से देखें तो
खुशियों के आँसू आयें
तू नज़रों को वो मंज़र देना
(वो मंज़र देना)

खूबी एक ही
एक दिन मिटाएगी
तेरी हज़ार ख़ामियां
कर के दिखा कमाल वो
आके ज़मीं पे देके जाए आसमां
शाबाशियाँ शाबाशियाँ...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net