Vande Mataram lyrics

by

Amit Trivedi


जूतों के फीते बाँध कर

कंधों पे बसते लाद कर

टुकड़ी हम बेपरवाहों की

चल पड़ने को तैयार है

कट्टी है अपनी नींद से

ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते है
डर जाने से इनकार है

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
खाई है तेरी हिफाज़त की कसम
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्
देखे कितना तेरे दुश्मन है दम

ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
ड्यूटी पे कटती है, ईद और दिवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़ कर
गृहस्थी पीछे छोड़ कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है
(उड़ने को तैयार है)
वंदे मातरम्, वंदे मातरम्...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net