Chand Mera Dil Chandni Ho Tum, Pt. 2 lyrics

by

Mohammed Rafi



[Chorus]
चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर चाँदनी कहाँ
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जाँ

[Verse 1]
वैसे तो हर क़दम मिलेंगे लोग, सनम
मिलेगा सच्चा प्यार मुश्किल से
हो, दिल की दोस्ती खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
ये ही तो है सनम प्यार का ठिकाना
मैं हूँ, मैं हूँ, मैं हूँ

[Chorus]
चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम
चाँद से है दूर चाँदनी कहाँ
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जाँ
जाओ मेरी जाँ, जाओ मेरी...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net