Ehsaan Tera Hoga Mujh Par (Male Vocals) lyrics

by

Mohammed Rafi


[Chorus]
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर

[Verse 1]
तुमने मुझको हसना सिखाया
तुमने मुझको हसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
रोने कहोगे रो लेंगे अब
आँसू का हमारे गम ना करो
वो बहते है तो बहने दो

[Chorus]
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर

[Verse 2]
चाहे बना दो चाहे मिटा दो
चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गये तो देंगे दूवाएँ
मर भी गये तो देंगे दूवाएँ
उड़ उड़ के कहेगी खाक सनम
ये दर्द ए मोहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
[Chorus]
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net