Jaan Pehechaan Ho lyrics

by

Mohammed Rafi


जान-पहचान हो, जीना आसान हो
जान-पहचान हो, जीना आसान हो
दिल को चुराने वालों, आँख ना चुराओ
नाम तो बताओ

जान-पहचान हो, हो, जीना आसान हो
आ-हा, जान-पहचान हो, जीना आसान हो
दिल को चुराने वालों, आँख ना चुराओ
नाम तो बताओ
जान-पहचान हो, जीना आसान हो

हाय, आज की ये शाम जवाँ यूँ ना चली जाए
आज की ये शाम जवाँ यूँ ना चली जाए
फिर से ना आएगी ये किसी के बुलाए
फिर से ना आएगी ये किसी के बुलाए
फिर से ना आएगी ये किसी के बुलाए

जान-पहचान हो, जीना आसान हो
जान-पहचान हो, जीना आसान हो
दिल को चुराने वालों, आँख ना चुराओ
नाम तो बताओ
जान-पहचान हो, जीना आसान हो

बोलो, ये ना बोलो तुम, हो गए इशारे
बोलो, ये ना बोलो तुम, हो गए इशारे
सीधी-सीधी चोट हुई दिल पे हमारे
सीधी-सीधी चोट हुई दिल पे हमारे
सीधी-सीधी चोट हुई दिल पे हमारे
जान-पहचान हो, जीना आसान हो
जान-पहचान हो, जीना आसान हो
दिल को चुराने वालों, आँख ना चुराओ
नाम तो बताओ
जान-पहचान हो, जीना आसान हो

हो, चुप-चुप देखा-देखी नज़रें दीवानी
चुप-चुप देखा-देखी नज़रें दीवानी
ज़रा सी ये बात, बन जाए ना कहानी
ज़रा सी ये बात, बन जाए ना कहानी
ज़रा सी ये बात, बन जाए ना कहानी, हाय

जान-पहचान हो, जीना आसान हो
जान-पहचान हो, जीना आसान हो
दिल को चुराने वालों, आँख ना चुराओ
नाम तो बताओ
जान-पहचान हो, जीना आसान हो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net